Friday, April 13, 2012

यादगार पत्तियाँ


किताबों के पन्ने जब भी उलटती हूँ,
किसी पन्ने में दबे पड़े हैं,
कुछ गुलाब,
सुख गए हैं,मुरझा गए हैं,
पर निशां अब बाकी हैं,
और पत्तियां यूँ भी दबी पड़ी हैं,
जैसे उस पन्ने का उनसे ,
कोई रिश्ता है बरसों का,
और नहीं छोड़ जाना चाहती हैं पत्तियाँ,
उस पन्ने को,
जैसे मेरा दिल आज भी दबा है,
तुम्हारी यादों के दीपक तले,
और रोशन है बज़्म-ए-ज़िन्दगी मेरी.
-----------------------------नितिका सिन्हा

2 comments:

  1. aksar hi gullab kitabo me milte hai....yahin to aakhri nishaniya hoti hai pyaar ki...............koi in mahaz ek gulab kehta hai....to koi inhe itni shiddat se dekhta hai ki uski gawahi uske aansu dete hai..........

    ReplyDelete
  2. achhi line hai....bohot dil se likhi hongi jisne bhi likhi hongi........

    ReplyDelete